पशु परिचारक नया सिलेबस जारी PDF डाउनलोड

पशु परिचारक भर्ती सिलेबस 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग ने पशु परिचारक भर्ती के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है। जिसके अंदर किस विषय में कितने टॉपिक कितने कट गए उन सभी की जानकारी यहां उपलब्ध करवाई गई है। पशु परिचय भर्ती के लिए 5934 पदों पर आवेदन किए गए हैं जिनके लिए अभ्यर्थियों ने सिलेबस की मांग की है। पशु परिचय भर्ती सिलेबस 2024 के लिए पीडीएफ डाउनलोड यहां से कर सकते हैं।

पशु परिचारक भर्ती का नया विस्तृत सिलेबस 2024

पशु परिचालक भर्ती का नया सिलेबस क्या है वह इसके अंदर कौन-कौनसे टॉपिक हैं पशु परिचारक भर्ती में सब्जेक्ट कौन-कौन से हैं इसके बारे में आज हम विस्तृत अध्ययन करेंगे । किस सब्जेक्ट में कौन-कौन से टॉपिक वह उन टॉपिक में कौन-कौन से सब टॉपिक है इसके बारे में कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग ने निम्न सिलेबस जारी किया है।

राजस्थान भूगोल सिलेबस –पशु परिचर

  • स्थिति
  • विस्तार
  • भौतिक विज्ञान और भौतिक विभाजन
  • मिट्टी
  • प्राकृतिक वनस्पति और वन संरक्षण
  • जलवायु
  • जलसंसाधन
  • जल निकासी प्रणाली और झीलें
  • प्रमुख सिंचाई परियोजना
  • जनसंख्या आकार
  • वृद्धि
  • वितरण
  • घनत्व
  • परिवहन और राज्य सड़क
  • लिंग अनुपात और साक्षरता आदि।

राजस्थान का इतिहास, कला और संस्कृति – पशु परिचय सिलेबस 2024

  • ऐतिहासिक घटनाएं
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • एकीकरण
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • भाषा एवं साहित्य
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन
  • वेशभूषा
  • वाद्य यंत्र
  • लोकदेवता
  • लोक साहित्य
  • बोलियां
  • मेले और त्यौहार
  • आभूषण
  • लोक कलाएं
  • वास्तुकला
  • लोकसंगीत
  • नृत्य
  • रंगमंच
  • पर्यटन स्थल व स्मारक
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से हस्तियां
JobAlert360

सामान्य विज्ञान

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • धातु,अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीर संरचना,अंग तंत्र
  • प्रमुख मानव रोग कारक एवं निदान,अपशिष्ट प्रबंधन

राजस्थान का करंट अफेयर -Pashu Prichar Bhrti Syllbus 2024

  • राजस्थान राज्य स्तरीय , राष्ट्रिय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएँ एव मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति एंव स्थान
  • खेल एंव खेलकूद सम्बंधित गतिविदियाँ

गणित – पशु परिचर भर्ती सिलेबस 2024 in Hindi

  • महतम समापवर्त्य एंव लघुतम समापवर्त्य
  • ओसत
  • लाभ एंव हानि
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवर्ती ब्याज
  • अनुपात समानुपात

पशुपालन – Pashu Parichark New Syllabus 2024 in Hindi

  • जंतुओं में जनन
  • पाचन
  • श्वसन
  • प्रमुख रोग विशेषताएं एवं आवास संरक्षण इत्यादि
  • पशु उत्पादकों का पोषक मान
  • पशु कृषि
  • कुक्कुट पालन इत्यादि
  • आधुनिक विश्व में चरवाहे इत्यादि
  • वन्यप्राणी उनका जीवन तथा वन्यजीव संसाधन इत्यादि

Pashu Paricharak Syllabus in Hindi PDF Downloadclick here

Pashu Paricharak Exam Date 2024 in Hindi Pdf Download

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग पशु परिचय भर्ती के लिए परीक्षा तिथि 01,02,03 व 04 दिसंबर 2024 निर्धारित की है। इस परीक्षा तिथि के लिए 19 जनवरी से 17 फरवरी तक आवेदन किए गए थे।

Pashu Paricharak Syllabus in Hindi 2024 FAQs

राजस्थान पशु परिचर भर्ती का सिलेबस क्या है?

राजस्थान पशु परिचर भर्ती का सिलेबस निम्न है – राजस्थान का इतिहास, कला और संस्कृति ,सामान्य विज्ञान,राजस्थान का करंट अफेयर,गणित ,पशुपालन, राजस्थान भुगोल आदि।

पशु परिचर में कौन-कौन से सब्जेक्ट आएंगे?

राजस्थान का इतिहास, कला और संस्कृति ,सामान्य विज्ञान,राजस्थान का करंट अफेयर,गणित ,पशुपालन, राजस्थान भुगोल आदि विषय पशु परिचर भर्ती में आएंगे ।

पशु परिचर की परीक्षा कब होगी 2024 में?

पशु परिचारक परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 19/01/2024 से 17/02/2024 तक किया गया था उसके लिए परीक्षा तिथि 01,02,03,04 दिसंबर को अयोजित कि गई हैं। जो कि निम्न प्रकार हैं….

Leave a Comment