हमारे देश में हजारों बच्चे जो कि 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और जो भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तथा वह वायु सेना में भर्ती होकर इस देश की सेवा करना चाहते हैं। परन्तु उन्हें यह मालूम नहीं होता कि 12 वीं के बाद एयरफोर्स में कैसे जाएं क्या पढ़ना होता है, किसका पेपर देना होता हैं इत्यादि।12 वीं कक्षा के बाद एयरफोर्स में निम्न तरीकों से शामिल हो सकते हैं – NDA,CDS, NCC। इनके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि 12 वीं के बाद एयरफोर्स में कैसे जाएं, क्या है योग्यता,Eligibility criteria क्या है, कौनसे विषय पढ़ने पड़ते हैं। इन सब सवालों के बारे में नीचे लेख में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है।
12 वीं के बाद एयरफोर्स में कैसे जाएं?
जब आप 12 वीं कक्षा पास कर लेते हैं तो आप भारतीय वायु सेना में पांच तरीकों से शामिल हो सकते हैं सबसे पहले NDA परीक्षा है जो कि प्रति वर्ष UPSC द्वारा आयोजित करवाई जाती हैं। दुसरी CDS परीक्षा है जो कि केवल अविवाहित पुरुषों के लिए आयोजित करवाई जाती है। तीसरी NCC स्पेशल एंट्री परीक्षा है जिसमें अविवाहित महिला एवं पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
UPSC ( NDA ) : –
12 वीं पास कर चुके युवा NDA की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं यह परीक्षा UPSC ( लोक सेवा संघ आयोग ) द्वारा आयोजित करवाई जाती हैं। एनडीए परीक्षा साल में दो बार पूरे भारत में आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए 12 वीं कक्षा Maths, Physics and Chemistry विषयों के साथ पास की होनी चाहिए। NDA परीक्षा को पास करने के पक्ष उम्मीदवार को SSB इंटरव्यू देना होगा और इसके पश्चात उम्मीदवारों को भारतीय वायु सेवा में भर्ती कर दिया जाएगा भर्ती होने के पश्चात उम्मीदवारों की 3 साल की ट्रेनिंग होगी।
UPSC ( NDA ) परीक्षा के मुख्य दो चरण हैं :-
- लिखित परीक्षा :- यह परीक्षा IAF में शामिल होने का पहला चरण है। इसके अंतर्गत दो विषय शामिल है गणित एवं सामान्य योग्यता परीक्षण जो की अधिकतम 900 अंकों की होती है। गणित विषय 300 अंकों तथा सामान्य योग्यता परीक्षण 600 अंकों के प्रश्न पूछे जाते है। सामान्य योग्यता परीक्षण में फिजिक्स , केमिस्ट्री, सामान्य विज्ञान , ज्योग्राफी, हिस्ट्री एंड करंट इवेंट से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
- SSB Interview :- जो युवा उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर चुके होंगे उन्हें इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा। यह साक्षात्कार दो चरणों में होता है जो लगभग 5 दिन तक जारी रहता है।मनोविज्ञान योग्यता परीक्षण एवं बुद्धिमत्ता परीक्षण। यह साक्षात्कार कल 900 अंकों का होता है।
UPSC ( NDA ) परीक्षा ज्यादातर अप्रैल एवं नवंबर के महीना में आयोजित करवाई जाती है इसके लिए आवेदन पत्र जनवरी महीने में निकाले जाते हैं।
CDS ( Combined Defence Service Exam ) :-
UPSC द्वारा प्रति वर्ष CDS की परीक्षा आयोजित करवाई जाती हैं जिसे पास करने पर युवाओं को Indian Army,Indian Navy और Indian Air Force में अधिकारी के पद पर तैनाती मिलती हैं। इस भर्ती आवेदन करने के लिए युवाओं की आयु सीमा 20 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इस परीक्षा में केवल अविवाहित पुरुष ही शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री की होनी चाहिए अन्यथा 10+2 में फिजिक्स और गणित विषय के साथ BE/BTech की डिग्री की होनी चाहिए।
NCC ( National Cadet Core ) Special Entry :-
राष्ट्रीय कैडेट कोर परीक्षा के माध्यम भारतीय वायु सेवा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा के लिए केवल अविवाहित महिलाएं एवं पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। इसमें पुरुष परमानेंट एंड शॉर्ट दोनों कमीशन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन महिलाएं केवल शॉर्ट कमीशन प्राप्त कर सकती हैं। इसमें आवेदन करने के लिए युवाओं की उम्र 20 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार के 12 वीं कक्षा में गणित एवं फिजिक्स प्रत्येक विषय में 50% अंक प्राप्त किए हो तथा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या ORBE/BTech की होनी चाहिए।