Pashu Paricharak Bharti 2024 Syllabus in hindi date

Pashu Paricharak Bharti 2024 Exam Pattern: राजस्थान कर्मचारी बोर्ड आयोग ने हाल ही में ही पशु परिचारक भर्ती के लिए पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पैटर्न निर्धारित किया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 19 जनवरी 2024 से लेकर 17 फरवरी 2024 तक किए गए थे जिसके लिए परीक्षा पैटर्न निर्धारित हो गया है जो की आपको विस्तारपूर्वक नीचे दिया गया है।

Pashu Parichark भर्ती सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए इस पर क्लिक करें

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 के लिए परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार है –

  • राजस्थान पशु परिचय भर्ती 2024 के लिए परीक्षा पूर्णांक 150 अंकों का रखा गया है ।
  • परीक्षा दो भागों में संपन्न करवाई जाएगी पार्ट ए तथा पार्ट बी ।
  • पार्ट ए के अंदर 70% तथा पार्ट बी के अंदर 30% अंकों का वेटेज होगा ।
  • परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा ।
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे अर्थात इसके अंतर्गत एक चौथाई भाग की नेगेटिव मार्किंग है।
  • पशु परिचारक भर्ती ऑफलाइन माध्यम से करवाई जाएगी ।
  • पेपर को करने के लिए 180 मिनट यानी 3 घंटे का समय दिया जाएगा। जिसके अंदर आपको सम्पूर्ण पेपर करना होगा ।
  • परीक्षा पैटर्न के मुताबिक ओएमआर शीट में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आने पर पांचवा विकल्प भरना होगा।
  • पशु परिचय भर्ती में 10% से अधिक प्रश्न खाली छोड़ने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
Rajasthan pashu paricharak bharti 2024 exam pattern in hindi
jobalert360.in

Pashu paricharak bharti passing marks in rajasthan

पशु परिचारक भारती 2024 के निर्देशानुसार परीक्षार्थी को इस परीक्षा में पास होने के लिए 100% में से 40% अंकों का लाना आवश्यक है अर्थात अभ्यर्थी को 150 अंकों में से 60 अंकों का लाना आवश्यक होगा इसके उपरांत ही परीक्षार्थी को परीक्षा में योग्य माना जाएगा।

Pashu Paricharak Bharti Selection Process in hindi

कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग के अनुसार परीक्षार्थियों का चैन विभिन्न चरणों में होता है सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और फिर चिकित्सा टेस्ट होगा इस पूरे पराक्रम के बाद परीक्षार्थी को जॉइनिंग दे दी जाएगी।

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 में एक ही पेपर होता है उसके बाद ऊपर दिया गया पर कर्म के बाद परीक्षार्थी को जॉइनिंग दे दी जाती है।

Pashu Paricharak Bharti 2024 syllabus part a

पशु परिचारक भर्ती के पार्ट ए के लिए 70% अंकों के लिए पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है अर्थात यह पाठ्यक्रम 90 अंकों के लिए होगा।

पशु परिचारक भर्ती 2024 के लिए पाठ ए में पाठ्यक्रम निम्न प्रकार है –

  • सामान्य ज्ञान
  • गणित
  • दैनिक विज्ञान
  • इतिहास
  • कला और संस्कृति
  • तथा भूगोल

पशु परिचारक भर्ती के संपूर्ण सिलेबस के लिए यहां पर जाएंclick here

Pashu Paricharak Bharti 2024 syllabus part b

पशु परिचारक भारती 2024 के लिए पाठ भी के लिए 30% अंकों के लिए पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है अर्थात कुल अंकों में से 60 आंखों के लिए पाठ्यक्रम होगा।

पशु परिचारक भर्ती 2024 सिलेबस पार्ट बी के लिए पाठ्यक्रम निम्न प्रकार है–

पाठ भी के अंतर्गत पशुओं के बारे में सामान्य ज्ञान के बारे में पूछा गया है जिसके अंतर्गत पशुओं की नस्लों पशुओं का पालन पोषण आहार आदि के बारे में सम्पूर्ण अध्ययन करना होगा। सिलेबस के बारे में संपूर्ण अध्ययन करने के लिए उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Rajasthan pashu paricharak bharti 2024 exam pattern in hindi FAQs

पशु परिचर भर्ती में कितने पेपर होते हैं?

पशु परिचय भर्ती में एक पेपर होता है उसके बाद परीक्षार्थी का दस्तावेज सत्यापन वह चिकित्सा टेस्ट होता है।

पशु परिचर में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

पशु परिचय भरती 2024 में पास होने के लिए 40% अंकों की जरूरत होती है। अर्थात 150 में से परीक्षार्थी को 60 अंकों की जरूरत होती है।

पशु परिचर पेपर कितने नंबर का होता है?

पशु परिचय भर्ती 2024 का परीक्षा पेपर 150 अंकों का होता है जिसमें 150 प्रश्न होते हैं।

पशु परिचर का एग्जाम कब होगा 2024 में?

पशु परिचय भरती 2024 का एग्जाम 1 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक चलेगा यानी की चार दिन तक पशु परिचय की परीक्षाएं चलेगी। जो कि परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर जारी कर दी गई है।

Leave a Comment