SSC CHSL Syllabus PDF Free Download 2024 : Exam Pattern For SSC CHSL

SSC CHSL Syllabus 2024: एसएससी सीएचएसएल सिलेबस दो चरणों में होता है Tier 1 and Tier 2 इन दोनों चरणों के लिए परीक्षा पेपर में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं सामान्य जागरुकता,अंग्रेजी, गणितीय क्षमता सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति व कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण आदि। इन विषयों के लिए विस्तार पूर्वक पाठयक्रम नीचे लेख में उपलब्ध करवाया गया है और साथ ही परीक्षा पैटर्न भी बताया गया है जिससे कि आपको परीक्षा में सफल होने में मदद मिलेगी।

परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को यह ज्ञात रहे की परीक्षा की तैयारी करने से पूरा वह एसएससी के ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह जांच लें और उसी के पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी शुरू करें। योग्य उम्मीदवार SSC CHSL Syllabus PDF Free Download व SSC CHSL Exam Pattern के लिए आप एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट से भी कर सकते हैं अन्यथा इस लेख से डायरेक्ट लिंक से आप पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL Syllabus PDF Free Download 2024

SSC CHSL Syllabus in Hindi 2024

SSC CHSL Syllabus Tier 1 व Tier 2 दोनों के लिए टॉपिक वह कठिनाई स्तर अलग-अलग होते हैं इन दोनों टियर फर्स्ट वह टियर सेकंड के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न अलग-अलग होते हैं जिसका विस्तारपूर्वक अध्ययन इस लेख में किया गया है और इसके लिए SSC CHSL Syllabus PDF भी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है। SSC CHSL tier 1 व tier 2 दोनों ही परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन माध्यम में करवाई जाती है।

SSC CHSL Exam 2024 माध्यमिक स्तर की परीक्षा होती है। यह परीक्षा विभिन्न पदों की नियुक्ति के लिए करवाई जाती है जैसे LDC ( Lower Division Clerk ), JSA ( जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट ), SA ( सोर्टिंग अस्सिटेंट ), PA ( पोस्टल असिस्टेंट ) आदि। जो भी विद्यार्थी उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करता है तो उसे एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को पास करना होता है और वह सीधे ही इन पदों के लिए योग्य हो जाता है।

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern 2024

SSC CHSL tier 1 परीक्षा को पास करने के लिए इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी होना बहुत आवश्यक है जिससे उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलती है इससे परीक्षा में यह जानने में मदद मिलती है कि कौन से टॉपिक से कितने प्रश्न आएंगे व कितने नंबर के आएंगे।

टियर फर्स्ट परीक्षा में सभी चार विषयों से कुल 100 प्रश्न आएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो अंको का होगा अर्थात परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी जिसके लिए परीक्षा समय 60 मिनट अर्थात 1 घंटे का दिया जाएगा। परीक्षा में सभी चारों विषयों से 25-25 प्रश्न आएंगे जिसमें प्रत्येक विषय 50-50 अंक का होगा। SSC CHSL tier 1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

  • सामान्य जागरूकता में प्रश्न – 25 प्रश्न/50 अंक
  • अंग्रेजी में प्रश्न – 25 प्रश्न/50 अंक
  • मात्रात्मक योग्यता में प्रश्न – 25 प्रश्न/50 अंक
  • सामान्य बुद्धिमता में प्रश्न – 25 प्रश्न/50 अंक
  • परीक्षा के लिए समय – 60 मिनट अर्थात 1 घंटा
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग – 1/2 अंक

SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern 2024

एसएससी सीएचएसएल डियर 2 में नई परीक्षा पैटर्न के अनुसार कुल तीन सेक्शन है जिसमें प्रत्येक मैं दो मॉड्यूल है जिसके परीक्षा पैटर्न के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया है।

टियर 2 के परीक्षा पैटर्न में सेक्शन ए में दो माड्यूल – गणितीय क्षमताएं, तर्क और सामान्य बुद्धि हैं जिसमें प्रत्येक माड्यूल में 30 प्रश्न होंगे जिसका प्रत्येक प्रश्न तीन अंको का होगा अर्थात प्रत्येक माड्यूल 90 अंको का होगा और दोनों मॉड्यूल कुल 60 प्रश्नों व 180 अंकों के होंगे।

सेक्शन बी में दो माड्यूल – अंग्रेजी भाषा और समझ, सामान्य जागरूकता हैं जिसके प्रथम मॉड्यूल में 40 प्रश्न व द्वितीय मॉड्यूल में 20 प्रश्न होते हैं। जिनमें प्रत्येक प्रश्न तीन अंको के होते हैं अर्थात दोनों माड्यूल में कल 60 प्रश्न के 180 अंक होते हैं। सेक्शन ए व सेक्शन बी के लिए परीक्षा समय 1 घंटे का दिया जाता है।

सेक्शन सी में दो माड्यूल – कंप्यूटर ज्ञान, कौशल परीक्षण/टाइपिंग टेस्ट परीक्षण हैं। इस क्षेत्र के दोनों मॉड्यूल अलग-अलग सत्र के होते हैं जिसमें कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल में कुल 15 प्रश्न परीक्षा में आते हैं जिसके प्रत्येक प्रश्न तीन अंको का होता है अर्थात कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल कुल 45 अंकों का होता है जिसके लिए परीक्षा समय 15 से 20 मिनट दिया जाता है।

अब सत्र 2 में सेक्शन सी के मॉड्यूल कौशल परीक्षण यार टाइपिंग परीक्षण में दो भाग होते हैं भाग ए में DEO के लिए कौशल परीक्षण व भाग 2 में LDC या JSA के लिए टाइपिंग टेस्ट परीक्षण होते हैं जो की क्वालिफिकेशन टाइप के होते हैं जिनके लिए कोई भी अंक निश्चित नहीं किया है इनके लिए परीक्षा समय 15 से 20 मिनट का रखा गया है।

इन तीनों सेक्शन ए बी व सी को पास करना अनिवार्य होता है। इन तीनों सेक्शन के लिए परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है जिसके प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

SSC CHSL Tier 1 Syllabus 2024 in Hindi

एसएससी सीएचएसएल का मुख्य सिलेबस विस्तार पूर्वक निम्नलिखित हैं –

SSC CHSL English Syllabus 2024 Tier 1

  • त्रुटि खोजें
  • रिक्त स्थान भरे
  • समानार्थी
  • विलोम
  • वर्तनी या गलत वर्तनी वाले शब्द का पता लगाना
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्य में सुधार
  • क्रियाओं की सक्रिय या निष्क्रिय आवाज
  • प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण
  • वाक्य के भागों को फेर बदल करना
  • गद्यांश में वाक्य को फेरबदल करना
  • क्लोज गद्यांश
  • समझ गद्यांश आदि।

SSC CHSL General intelligence and Reasoning Syllabus 2024 Tier 1

SSC CHSL Reasoning Syllabus की बात करें तो इसमें मौखिक और गैर मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे जिसका विस्तार पूर्वक सिलेबस नीचे दिया गया है व इसकी लिंक भी उपलब्ध करवा दी गई है

  • अंकगणित, तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला , गैर मौखिक श्रृंखला , कोडिंग और डिकोडिंग , स्टेटमेंट निष्कर्ष , सिलियोलिस्टिक तर्क , शब्दार्थ सादृशय प्रतीकात्मक या संख्या सादृश्य, चित्र सादृश्य , शब्दार्थ वर्गीकरण , प्रतीकात्मक या संख्या
  • वर्गीकरण ,आंकड़े वर्गीकरण ,शब्दार्थ संख्या ,संख्या श्रृंखला ,फिगरल सीरीज ,प्रॉब्लम सॉल्विंग ,वर्ड बिल्डिंग ,संख्यात्मक संचालन, कोडिंग और डिकोडिंग ,प्रतीकात्मक संचालन ,रुझान ,अंतरिक्ष अभी विन्यास
  • अंतरिक्ष विजुलाइजेशन ,वेन आरेख ,छोटे और बड़े अक्षर ,एंबेडेड आंकड़े ,वर्गीकरण, महत्वपूर्ण सोच ,इमोशनल इंटेलिजेंस, पासा, दिशा परीक्षण आदि।

SSC CHSL General Awareness Syllabus 2024 PDF Free Download

एसएससी सीएचएसएल जनरल सामान्य जागरूकता के पाठ्यक्रम के अंतर्गत उम्मीदवार अपने आसपास वह रोजमर्रा घटनाओं के परीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है साथ ही भारत में उसके पड़ोसी देश से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे साथी आसपास की घटनाओं व भारत से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएगे। इसके अलावा इतिहास भूगोल संस्कृती सामान्य नीति और आर्थिक दृश्य तथा वैज्ञानिक अनुसंधान आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

SSC CHSL Syllabus PDF यहां से डाउनलोड करें हिंदी में डायरेक्ट लिंक

SSC CHSL Syllabus in Hindi PDF Download – गणितीय क्षमता

  • संख्या प्रणाली
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएं
  • बीजगणित
  • व्रत और उसकी जीवा
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • सांख्यिकी चार्ट

SSC CHSL Tier 2 Syllabus 2024 in Hindi

  • संख्या पद्धति
  • अंकगणितीय संक्रियाएं
  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • सांख्यिकी और प्रयिकता
  • तर्कशक्ति और सामान्य बुद्धिमत्ता
  • अंग्रेजी
  • जनरल अवेयरनेस
  • कंप्यूटर का ज्ञान
  • सॉफ्टवेयर
  • इंटरनेट और ईमेल के साथ कार्य करना
  • नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा की मूल बातें आदि।

Tier 1 व Tier 2 की परीक्षा को पास करने के पक्ष उम्मीदवार को Tier 3 स्किल टेस्ट देना होगा तथा इसके उपरांत अंतिम मेरिट लिस्ट निकल जाएगी जिसके अनुसार उम्मीदवारों का रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने डाटा एंट्री पद के लिए आवेदन किए हैं उनका कौशल प्रशिक्षण अलग से होगा और उसके उपरांत उनके अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Read more: –

Pashu Paricharak Syllabus PDF in Hindi

Indian Army GD Syllabus PDF Free Download

RPF Constable Exam Syllabus and Exam Pattern Pdf

FAQs ( Frequently Asked Questions )

SSC CHSL में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

SSC CHSL सिलेबस दो खंडों में विभाजित किए गए हैं जिनके अंतर्गत विभिन्न माड्यूल शामिल किए गए हैं एसएससी सीएचएसएल की मुख्य दो परीक्षाएं होती है जिन्हें टियर फर्स्ट टियर सेकंड के नाम से जाना जाता हैइसमें कुल पांच विषय शामिलकिए गए हैं सामान्य जागरूकता सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति गणितीय क्षमता अंग्रेजी व कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण आदि।

Chsl में नेगेटिव मार्किंग कितनी है?

एसएससी सीएचएसएल में प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाते हैं तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन किया जाता है।

SSC CHSL में कितने मार्क्स चाहिए?

एसएससी सीएचएसएल में पास होने केलिए कैटिगरी वाइज अंक निर्धारित किए गए हैं इसके अंतर्गत जनरल कैटेगरी को 25% अंक वही ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 25% अंक तथा एससी व एसटी कैटिगरी को 20% अंक लाने आवश्यक होते हैं

Leave a Comment