SBI SCO Vacancy 2024 in Hindi: हाल ही में एसबीआई ने स्पेशल कैडर ऑफिसर वैकेंसी के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें स्पेशल कैडर ऑफिसर की 58 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। SBI SCO Vacancy 2024 के लिए आवेदन तिथि योग्यता चयन प्रक्रिया सैलरी आदि के बारे में संपूर्ण डिटेल नीचे दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदकों को एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। अभिभावक इस भर्ती का ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके इस भर्ती के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर सकता है।

SBI Special Cader Officer 2024 in Hindi Vacancy Detail
एसबीआई स्पेशल कैडर ऑफिसर का नोटिफिकेशन 3 सितंबर 2024 को जारी कर दिया गया था । इसके अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा विभिन्न स्पेशल केडर ऑफीसर की 58 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपनी परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।
इस परीक्षा के अंतर्गत परीक्षा फॉर्म की प्रारम्भ तिथि 3 सितंबर 2024 तथा अंतिम तिथि 24 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। अभी तक आवेदन करने से पहले इसके बारे में खास जानकारी तथा योग्यता के बारे में जरूर देख लें।
इस भर्ती के अंतर्गत डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट ( आईटी आर्किटेक्ट ) , असिस्टेंट वॉइस प्रेसिडेंट, सीनियर स्पेशलिस्ट एकजीकुटिव ,असिस्टेंट वॉइस प्रेसिडेंट ( सिक्योरिटी एंड रिस्क मैनजमेंट ) आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Table of Contents
SBI Special Cader Officer 2024 Application Fees
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्पेशल केडर ऑफीसर 2024 भारती के बारे में कुछ फीस निर्धारित की है। जो कि निम्न श्रेणियां के आधार पर निर्धारित की गई है।
- अभ्यर्थियों General/ EWS/ OBC के लिये निर्धारित फ़ीस: Rs 750/–
- अभ्यर्थियों SC/ST/PwD के लिए निर्धारित फ़ीस: NIL ( निशुल्क )
पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं।
SBI Special Cader Officer 2024 Important Date
Form Starting Date | 3 sep 2024 |
Form Last Date | 24 sep 2024 |
Admit Card | Notify Soon… |
Result | Notify Soon… |
Special Cader Officer Qualification in SBI
इच्छुक उम्मीदवार ( SBI Special Cader Officer ) स्पेशल कैडर ऑफिसर की परीक्षा का तभी आवेदन कर सकता है जब उम्मीदवार के पास इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रोनिस/ इलेक्ट्रॉनिक इंस्यूमेंशन में BE/ B TECH / कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ की डिग्री होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार को MCA या M Tech / MSc कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर science and engineering / इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग में की होनी चाहिए। तभी वह उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने में योग्य होगा और वह परीक्षा में बैठ सकता है।
SBI Special Cader Officer Age Limit
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई स्पेशल केडर ऑफीसर की आयु सीमा निम्न वर्ग अनुसार निर्धारित की गई है।
- डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की न्यूनतम आयु सीमा :– 31year
- डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की अधिकतम आयु सीमा :– 45 year
- असिस्टेंट वॉइस प्रेसिडेंट की न्यूनतम आयु सीमा :– 29 year
- असिस्टेंट वॉइस प्रेसिडेंट की अधिकतम आयु सीमा :– 42 year
- सीनियर स्पेशलिस्ट एकजीकुटिव की न्यूनतम आयु सीमा :–27 year
- सीनियर स्पेशलिस्ट एकजीकुटिव की अधिकतम आयु सीमा :–40 year
SBI Special Cader Officer Salary
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई कैडर ऑफिसर वैकेंसी के अंतर्गत जो भी आवेदन करते हैं वह जो प्राप्ति के बाद उनकी आय निर्धारित होती है और वह अपनी आय मंथली या ईयरली प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत सीनियर वॉइस प्रेजिडेंट की सालाना आय लगभग 45 लख रुपए होती है। और वॉइस प्रेजिडेंट की सालाना आय लगभग 40 लख रुपए होती है।
You Might be read :–
स्पेशल ऑफिसर की सैलरी कितनी होती हैं।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर की सैलरी लगभग मंथली 42000 से 45000 के बीच होती है।
specialist officer ki age limit kitni hoti hai?
स्पेशल ऑफिसर की आयु सीमा लगभग 30 year से लेकर 40 year के बीच में होती है जिसमें विभिन्न प्रकार के पद शामिल होते हैं जो कि अपने ऊपर विस्तृत अध्ययन किया है।