BMC Bank PO & JEA Recruitment 2024 Apply Online For 135 Posts
Bombay Mercantile Co Operative Bank Ltd. ( BMC ) ने हाल ही में ही BMC Bank Recruitment 2024 के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर ( PO ) और Junior Exicutive Assistant ( JEA ) के कुल 135 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के अंतिम तिथि 25-12-2024 निर्धारित की गई है। BMC Bank Recruitment 2024 Apply Online and Exam Date तथा इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
BMC Bank दे PO & JEA के लिए 135 रिक्त पदों पर आवेदक नियुक्त करने का आदेश जारी किया है इसके लिए फॉर्म अप्लाई करने के लिए विशिष्ट शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा की आवश्यकता होगी। इसके लिए आवेदक को इसके दिए हुए आवश्यक मानदंडों को पूरा करना होगा तभी वह इस के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकता है। आवेदक बॉम्बे मर्केंटाइल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन फार्म 30 11.2024 से 25.12.2024 तक किए जाएंगे। इसके लिए Bombay Mercantile Bank Recruitment 2024 की संपूर्ण जानकारी व अन्य सभी बैंकों की संपूर्ण Jobalert360.in पर उपलब्ध करवा दी गई है।

Table of Contents
BMC Bank Recruitment 2024
Organization | Bombay Mercantile Co-operative Bank |
Post Name | PO ( Probationary officers )& JEA ( Junior Executive Assistant ) |
Total Vacancies | 135 |
Starting Date for Apply Online | 30-11-2024 |
Last Date for Apply Online | 25-12-2024 |
Application Mode | Online |
Selection Process | Written Exam and Interview |
Bombay Mercantile Co Operative Bank Notification PDF | Click Here |
Education Qualification
BMC Bank PO & JEA Vacancy Recruitment 2024 का ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री 50% अंको के साथ पास की होनी चाहिए।
Application Dates
- Starting Date :- 30-11-24
- Last Date :- 25-12-2024
- Last Date for Edit Form :- 25-12-2024
- Last Date to Print Application:- 09-01-2025
Age Limit
BMC Bank PO & JEA Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 1 नवम्बर 2024 से की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 35 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यह आयु सीमा दोनों पदों के लिए निर्धारित की गई है।
Bombay Mercantile Bank Recruitment – चयन प्रक्रिया
Co Operative Bank Recruitment 2024 भर्ती परीक्षा में भर्ती होने के लिए आवेदक को मुख्य दो प्रक्रियाओं को देना आवश्यक होता हैं। सबसे पहले आवेदक को लिखित परीक्षा को पास करना होगा उसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए चयन किया जाता है। इंटरव्यू के बाद उसकी जॉइनिंग करवा दी जाती है। यह दोनों परीक्षाएं PO and JEA दोनों पदों के लिए है।
आवेदन कैसे करें? Apply Online
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निम्न चरणों को फॉलो करें
- सबसे पहले BMC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर जाएं व ‘ Careers ‘ or ‘Recruitment ‘ ऑप्शन पर क्लिक करें व BMC Bank PO & JEA Recruitment 2024 Notification का चयन करें।
- नोटिफिकेशन में दिए गए सभी criteria को ध्यान से पढ़ें। और इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें और वैद्य Email ID and Mobile Number से रजिस्ट्रेशन सम्पन्न करे।
- अब आपके ईमेल आईडी पर भेजे गए पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें और अपनी पर्सनल व शैक्षिक जानकारी को दिए गए फार्म में भरें।
- इसके पश्चात आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें जैसे स्कैन फोटोग्राफ सिग्नेचर व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी शामिल है।
- और अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें यदि लागू हो तो अन्यथा रहने दे और अपने फार्म को अच्छे से चेक करें और सबमिट और सेव करें तथा अपने फार्म की समीक्षा के लिए प्रिंट निकाल लेवे।
BMC Bank Recruitment 2024 Official website – click here
BMC Bank PO Salary?
BMC Bank के प्रोबेशनरी ऑफिसर PO का मासिक वेतन ₹42000/- होता है जो की 2 साल की परीक्षा अवधि के दौरान प्राप्त होता है।
What is the salary in Bombay Mercantile Cooperative Bank?
BMC Bank का औसतन वेतन लगभग 5,02,763/- वार्षिक वतन होता हैं तथा यदि ऑफिसर की बात करें तो उनका वेतन 5,70,000/- वार्षिक वेतन होता है
BMC Bank PO & JEA भर्ती की अंतिम तारीख क्या है?
BMC Bank Recruitment 2024 PO &JEA भर्ती के लिए आवेदन फार्म की प्रारंभिक तिथि 30.11.2024 से अंतिम तारीख 25.12.2024 है।