Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024 Apply For 275 Posts
भारतीय नौसेना ने Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024 – 25 के लिए 275 रिक्त पदों पर ITI पास योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करने का आदेश जारी किया है। भारतीय नौसेना में नौकरी करने वाले इच्छुक उम्मीद्वारों के लिए आवेदन 28-11-2024 से शुरू हो गए हैं उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 02-01-2025 तक ऑफलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन जमा करवा दें।
भारतीय नौसेना के लिए कुल अप्रेंटिस के पद 275 हैं, इसके लिए पेपर लिखित रूप से करवाया जाएगा पेपर को पास करने वाले चयनित युवाओं का प्रशिक्षण नवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल विशाखापत्तनम में 2 मई 2025 को करवाया जाएगा। इस ट्रेनिंग के दौरान 1 वर्षीय आईटीआई धारकों को ₹7700/- प्रत्येक महीने तथा दो वर्षीय आईटीआई धारकों को 8050 रुपए का मासिक वजीफा मिलेगा।

Table of Contents
Indian Navy Trade Apprentice Recruitment Overview
Organization | Indian Navy |
Post Name | Act Apprentice Recruitment 2024 |
Starting Date | 28-11-2024 |
Last Date | 02-01-2025 |
Apply Mode | Offline |
Selection Process | Written Exam, Interview, Medical Check up |
Official Website | Click Here |
Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024 Education Qualification
Indian Navy Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों को SSC/ Matriculation न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास की होनी चाहिए साथ ही संबंधित ट्रेड में औसतन 65% अंकों के साथ ITI ( NCVT/SCVT ) पास की होनी चाहिए, तभी वह इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य होगा। इसमें ध्यान देनी होगी यह बात है कि जो सर्टिफिकेट अंक , प्रतिशत या ग्रेड निर्देशित नहीं करते हैं, उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024 Important Dates
Naval Dockyard Recruitment 2024 भर्ती परीक्षा के लिए 28 11.2024 को आदेश जारी किए गए इसके अंतर्गत आईटीआई पास योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 2 जनवरी 2025 तक ऑफलाइन माध्यम के द्वारा जमा किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए सभी ट्रेड्स के लिए लिखित परीक्षा 28 फरवरी 2025 को नियुक्त करवाई जाएगी।
Last Date for Apply Application Form | 02-01-2025 |
Date of Written Examination For All Trades at DAS ( Vzg ) | 28-01-2025 |
Date of Declaration of Written Exam Result | 04-03-2025 |
Date of Interview | 07,10,11,12-03-2025 |
Date of Declaration of Interview Result | 17-03-2025 |
Date of Medical Exam | 19-03-2025 Onwards |
इस परीक्षा का एग्जाम रिजल्ट 4 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा जिसके अंतर्गत पास होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयन किया जाएगा जो कि 07,10,11,12 मार्च 2025 को निर्धारित कि गई है। इंटरव्यू का रिजल्ट 17 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा। इंटरव्यू पास करने के पश्चात अंत में अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद उसे जॉइनिंग करवा दी जाएगी।
READ MORE JOB VACANCIES :- RRC SER Apprentice Recruitment 2024
Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024 Age Limit
भारतीय नौसेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है लेकिन खतरनाक श्रेणी व्यवसायों के लिए 18 वर्ष आयु सीमा रखी गई है। आयु सीमा की गाना 2 मई 2011 के अनुसार की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 मई 2011 से पहले का होना चाहिए। इस भर्ती में उपरी आयु सीमा के लिए किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं रखी गई है।
Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024 Selection Process
भारतीय नौसेना में भर्ती कैसे हो व इसमें चयन कैसे किया जाता है इसके संपूर्ण व्याख्या यहां दी गई है।
Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024 भारती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीद्वारों को चयन प्रक्रिया में सबसे पहले एसएससी व आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर 70:30 के वेटेज में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी इसमें बाथरूम उम्मीदवारों को हॉल टिकट प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से है वह लिखित परीक्षा देने योग्य होंगे । लिखित परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में दस्तावेज सत्यापन व तकनीकी कौशल कहां आकलन करने के लिए मौखिक परीक्षा आयोजित की जाती है। इन चरणों को पास करने के पश्चात अंत में अभ्यर्थी की चिकित्सा परीक्षा होती है।
मेडिकल टेस्ट होने के पश्चात अभिभावक को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया जाता है और उसकी ट्रेनिंग शुरू कर दी जाती है। यह ट्रेनिंग नवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल में करवाई जाएगी।
Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024 Application Fee
भारतीय नौसेना अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा 2024 के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीद्वारों का आवेदन ऑफलाइन माध्यम के द्वारा निशुल्क जमा किया जाएगा, जबकि इसमें ऑफलाइन माध्यम के द्वारा जमा करने पर डाक सेवा का खर्च लगेगा जिसका भुगतान करना होगा।
Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024 Apply Online
Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024 के 275 रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा का आवेदन ऑनलाइन माध्यम द्वारा नहीं कर सकते। इस भर्ती का आवेदन ऑफलाइन माध्यम से डाक सेवा का द्वारा जमा किया जाएगा। जिसे आप 2 जनवरी 2025 से पहले जमा करवा दें।
How To Apply Application For Indian Navy Dockyard Recruitment 2024
- भारतीय नौसेना अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करके अपनी प्रोफाइल को सक्रिय करें।
- आवश्यक जानकारी भरे और अपना आधार नंबर और दिए गए आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- इसके पश्चात प्रतिष्ठान I’d ‘ E08152800002’ की मदद से प्रतिष्ठान ‘Naval Dockyard ‘ खोजें।
- इसके पश्चात अपनी ट्रेड के अनुसार आवेदन करें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले।
- एक ऑफलाइन आवेदन तैयार करें जिसके अंतर्गत प्रशिक्षु प्रोफाइल, दो कॉपीज हॉल टिकट ( अनुलगन-। ), नोटिफिकेशन में बताए गए संबधित डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी आदि शामिल होने चाहिए।
- इसके पश्चात इस आवेदन को डाक माध्यम के द्वारा निम्न पते पर भेज दें – The Officer in charge,Naval Dockyard Appreciate School ,V M Naval Base S.O.,Visakhapatnam – 530013, Andhra Pradesh .
Another Important Link
Registration Form : Click Here
Detailed Notification : Click Here
Official Website : Click Here