ITBP Head Constable Recruitment 2024-25 Apply Online For 51 Posts
ITBP HC Recruitment : गृह मंत्रालय के अधीन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ITBP Head Constable Recruitment 2024-25 भर्ती का निर्देश जारी करते हुए हेड कांस्टेबल ( मोटर मैकेनिक ) व कांस्टेबल ( मोटर मैकेनिक ) के 51 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये आदेश जारी किए हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार Head Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
ITBP HC Recruitment 2024 के लिए आवेदन पत्र 24 दिसंबर 2024 से लेकर 22 जनवरी 2025 तक सक्रिय रहेंगे जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे इसके निर्देशन में दिए गए योग्यता संबंधी क्षेत्र को पूरा करके दी गई तिथि के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। ITBP Head Constable Recruitment 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे लेख में पढ़ सकते हैं।
Govt. Job से संबंधित सभी प्रकार की भर्तियों के बारे में जल्द से जल्द नोटिफिकेशन प्राप्त करनेके लिए JOBALERT360.IN से नियमित रूप से जुड़े रहे।

Table of Contents
ITBP Head Constable Recruitment 2024 Overview
Indo-Tibetan Border Police Force ( ITBP ) Constable & Head Constable Vacancy 2024-25 WWW.JOBALERT360.IN | |
Application Fee | |
1. Fee For SC/ST/Ex-servicemen :- NIL 2. Fee For All Other Candidates :- Rs. 100/- 3. Payment Mode :- Through debit card /credit card / internet banking etc. | |
Important Dates | |
1. Starting Date for Apply online & Payment of Fee :- 24-12-2024 at 00:01 AM 2. Last Date for Apply online & Payment of Fee :- 22-01-2025 at 11:59 PM | |
Age Limit | |
1. Minimum Age Limit :- 18 Year 2. Maximum Age Limit :- 25 Year 3. Age Relaxation is Applicable as per rules. | |
Vacancy Details | |
Post Name | Total Vacancy |
Constable ( Motor Machines ) | 44 |
Head Constable ( Motor Machines ) | 07 |
ITBP Head Constable Recruitment 2024 Education Qualification
ITBP Head Constable Recruitment 2024 भर्ती का आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए निम्न शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए – Head Constable – उम्मीदवार की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त मोटर मैकेनिक्स मैं सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए अन्यथा किसी संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव के साथ आईटीआई पास की होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उनके पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
Constable – कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार की मैट्रिकुलेशन ( 10 वीं ) पास की होनी चाहिए। साथ ही उनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित ट्रेड में ITI पास की होनी चाहिए या उनके पास इस ट्रेड में कम से कम 3 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए।
ITBP Head Constable Recruitment 2024 Selection Process
Constable & Head Constable Recruitment 2024 भर्ती परीक्षा के कल 51 रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों को इस भर्ती में चयनित होने के लिए निम्न चरणों को शामिल किया गया है ये
- शारीरिक दक्षता परीक्षण ( PET )
- शारीरिक मानक परीक्षण ( PST )
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
1. शारीरिक दक्षता परीक्षण ( PET ):- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के अंतर्गत अभ्यर्थी की हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों के लिए दौड़, लंबी कूद, एवं ऊंची कूद करवाई जाती है जो कि नीचे दी गई है
पुरुषों के लिए | महिलाओं के लिए |
1. दौड़ 1.6 किमी ( 7 मिनट 30 सेकंड के अंदर पूरी करनी है ) 2. 11 फिट लंबी कूद ( 3 अवसर दिए जाएंगे ) 3. 3’6″ फिट ऊंची ( 3 अवसर दिए जाएंगे ) | 1. दौड़ 800 मीटर ( 4 मिनट 45 सेकंड के अंदर पूरी करनी है ) 2. 09 फिट लंबी कूद ( 3 अवसर दिए जाएंगे ) 3. 03 फिट ऊंची कूद ( 3 अवसर दिए जाएंगे ) |
2. शारीरिक मानक परीक्षण ( PST ) :- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के अंतर्गत अभ्यर्थी की ITBP मानकों के अनुसार लंबाई, छाती की माप व वज़न आदि के परीक्षण को शामिल किया जाता है।
3. लिखित परीक्षा :- लिखित परीक्षा के अंतर्गत वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
4. दस्तावेज सत्यापन :- शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो ) , अन्य प्रासंगिक प्रमाण पत्र आदि।
5. चिकित्सा परीक्षण :- चिकित्सा परीक्षण के अंतर्गत अभ्यर्थी की फिटनेस से संबंधित जांच की जाती हैं जो कि ITBP मानकों को पूरा करती है।
How To Apply Online For ITBP Recruitment 2024 – आवेदन कैसे करें?
ITBP Head Constable Recruitment 2024 -25 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किस प्रकार ऑनलाइन माध्यम के द्वारा वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है –
- सबसे पहले ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ITBP HC Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- आपकी ईमेल आईडी पर भेजें गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरें।
- आवश्यक दस्तावेज को स्कैन के माध्यम से अपलोड करें और सेव कर दें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें ,आवेदन पत्र की पुनः समीक्षा करके जमा कर दें।
- आवश्यक हो तो आवेदन पत्र की प्रति निकाल लेवे।
Another Important Link
Apply Online :- Click Here ( Available on 24-12-2024 )
Detailed Notification :- Click Here ( Available on 24-12-2024 )
Official Website :- Click Here
Join WhatApp :- Click Here
Join Telegram :- Click Here
आईटीबीपी 2024 रिक्ति के लिए कौन पात्र है?
ITBP Head Constable Recruitment 2024 भर्ती परीक्षा में उम्मीद वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो मैट्रिकुलेशन ( 10 वीं कक्षा ) वह 12वीं कक्ष तथा संबंधित ट्रेड से ITI पास की गई हो। अन्यथा इस ट्रेड से किसी मान्यता प्राप्त फॉर्म में कम से कम 3 साल का व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए।
आईटीबीपी 2024 का सिलेबस क्या है?
ITBP HC Recruitment 2024 भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य जागरूकता, गणित ,सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी , बुद्धि एवं तर्क आदि विषय शामिल हैं।
क्या आईटीबीपी में नेगेटिव मार्किंग होती है?
ITBP परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है अर्थात किसी भी गलत उत्तर का अंक नहीं काटा जाता है जबकि प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक रखा गया है। आइटीबीपी परीक्षा 2024 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जो की हिंदी एवं अंग्रेजी दोनो भाषा में होंगे।
ITBP Recruitment की अंतिम तिथि क्या है?
ITBP HC Recruitment 2024 भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 24-12-2024 से लेकर 22 -01-2025 तक ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जमा किए जाएंगे।
What is the full form of ITBP 2024?
ITBP की full form – Indo-Tibetan Border Police Force है।