Last Date 01- 01-25 For BEL Project & Trainee Engineer Recruitment 2024 Apply Offline For 40 Posts

BEL ने नया शेड्यूल जारी करते हुए,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने हाल ही में BEL Trainee Engineer Recruitment 2024-25 के लिए निर्देश जारी करते हुए BEL Project and Trainee Engineer के लिए 40 रिक्त पदों पर भर्ती नियुक्त करने का फैसला किया है, इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम के द्वारा जमा किए जाएंगे।

BEL Trainee Recruitment 2024 में भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसका आवेदन पत्र दिनांक 01-01-2025 तक ऑफलाइन माध्यम से सबमिट करवा दें जिससे कि वह इस परीक्षा में शामिल हो सकें।

BEL Trainee Engineer Recruitment 2024-25

BEL Trainee Engineer Recruitment 2024-25 Overview

Organization Bharat Electronics Limited
Post Name BEL Project and Trainee Engineer Recruitment 2024
Last Date 01-01-2025
Apply Mode Offline
Selection Process Written Test and Interview
Official Website Click Here
JOIN TELEGRAM Click Here
JOIN WHATSAPP Click Here

BEL Trainee Engineer Recruitment 2024-25 Education Qualification

BEL Project and Trainee Engineer Recruitment 2025 के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी को अलग अलग पद के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती हैं जो कि नीचे दी गई है , शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट जांचने की सलाह दी जाती हैं।

Project Engineer 1:

Project Engineer के कुल 05 रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थान से BE/BTEC का डिप्लोमा होना चाहिए।

Trainee Engineer 1:

BEL Recruitment में Trainee Trainee Engineer के कुल 35 रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थान से कंप्यूटर साइंस/ IS/IT में BE /BTEC/BSC का 4 year डिप्लोमा किया होना चाहिए।

अधिक भर्तियों के बारे में जाने :-

Indian Navy Trade Apprentice Recruitment 2024

Apply Now For ITBP Head Constable Recruitment 2024-25

UPSC NDA & NA Recruitment 2024-25

BEL Recruitment Age Limit

BEL Trainee Engineer Recruitment 2024-25 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्न आयु सीमा की अनुपालना करनी होगी , जनरल वर्ग के अभिभावकों के लिए BEL Project Engineer Recruitment के पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकत्म आयु सीमा 35 वर्ष तथा BEL Trainee Engineer पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

OBC,SC ST and PwBD वर्ग के अभिभावकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में निम्न छूट दी गई है –

Relaxation Of Upper Age Limit
OBC ( Non Crimy Layer )3 Year
SC,ST5 Year
PwBD10 Year

Application Fees – आवेदन शुल्क

BEL Project Engineer 1 पद के लिए OBC, General and EWS वर्ग के अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क ₹400/- तथा BEL Trainee Engineer पदों पर आवेदन करने वाले OBC,EWS and General वर्ग के अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क ₹150/- निर्धारित किया गया है जो कि 18% GST के साथ भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया जाएगा।

How To Apply BEL Trainee Engineer Recruitment 2024-25

BEL Project Engineer and Trainee Engineer Recruitment 2024-25 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है –

अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दिए गए आवश्यक दस्तावेज व उनकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज, BE, BTEC BSC की मार्कशीट, जाती प्रमाण पत्र व आधार कार्ड , पासपोर्ट फ़ोटो, SBI चालान की ओरिजिनल कॉपी और अन्य संबंधी दस्तावेज को डाक द्वारा नीचे दिए गए पते पर भेज देना है

MANAGER

HUMAN RESOURCES

SOFTWARE SBU

BHARAT ELECTRONICS LIMITED

JALAHALLI POST BENGALURU

PIN CODE: 560013.

आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने की अनुमति दी जाती है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिंक नीचे प्रदान की गई है – BEL Trainee Engineer Recruitment 2024-25 Notification PDF Download – Click Here

BEL Trainee Engineer Recruitment 2024-25 Selection Process

Project Engineer 1 :

विभाग द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चयनित करने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो कि कुल अधिकतम 85 अंकों की होगी, इसके पश्चात उसे अधिकतम 15 अंकों का इंटरव्यू पास करना होगा जो कि मैरिट आधारित भी है इनका अनुपात 1:5 के अनुसार चयनित किया जाएगा।

Trainee Engineer 1 :

Trainee Engineer Recruitment पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो कि अधिकतम 100 अंकों की होगी। इसमें पास होने के बाद अभ्यर्थी को वेरिफाई ईमेल आईडी द्वारा ज्वाइनिंग की जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

चयनित होने पर अंतिम रिजल्ट BEL की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

BEL Trainee Engineer Recruitment 2024-25 Syllabus

BEL Project and Trainee Engineer के पदों पर चयनित होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण इसका पाठ्यक्रम है जिसे पढ़कर ही आप इसकी लिखित परीक्षा को पास कर सकते हैं BEL Trainee Engineer Written Test Syllabus के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकारी नीचे दी गई है

BEL Trainee Engineer Syllabus

  1. Electronics Communication Engineering
  2. Reasoning
  3. Computer Knowledge
  4. General English

BEL Project Engineer Syllabus

  1. General knowledge
  2. General English
  3. Quantitative Ability
  4. Reasoning
  5. Mechanical Engineering
  6. Electronics Engineering

Another Important Links

BEL Trainee Engineer Recruitment Official Website – Click Here

BEL Project and Trainee Engineer Recruitment Notification PDF Download – Click Here

JOIN WHATSAPP – CLICK HERE

JOIN TELEGRAM – CLICK HERE

BEL भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में रोजगार प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थान में BE/BTEC/BSC की डिग्री की होनी चाहिए।

BEL में Trainee Engineer की सैलरी कितनी होती है?

BEL में Trainee Engineer की 1st year ,2nd year व 3rd year की सालाना सैलरी लगभग ₹3,60,000/-,₹4,20,000/- व ₹4,80,000/- होती है।

Leave a Comment