Check Now UPSC NDA & NA Recruitment 2024-25 Examination

लोक सेवा संघ आयोग ने UPSC NDA & NA Recruitment 2024-25 भर्ती के लिए कुल 406 रिक्त पदों पर आवेदन के लिए निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के अंतर्गत National Defence Academy और Naval Academy के द्वारा कुल 406 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा फॉर्म नियुक्त किए हैं।

UPSC NDA & NA Notification 2024-25 के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 31-12-2024 तक निर्धारित की गई है। आवेदन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जमा किए जाएंगे। UPSC Exam 2025 NDA 1 और NDA 2 के लिए परीक्षा क्रमशः 13 अप्रैल 2025 और 14 सितम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए UPSC NDA का नोटिफिकेशन देखें, जिसकी लिंक नीचे लेख में दी गई है।

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए अविवाहित महिला या पुरुष जो 12वीं पास है तथा जिसकी आयु 16.5 हो चुकी है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। UPSC NDA & NA Recruitment 2024 भर्ती के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता व इससे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें , साथ ही UPSC व अन्य सभी सरकारी भर्तियों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Whatsapp व Telegram Channel को ज्वाइन करें।

UPSC NDA & NA Recruitment 2024-25

UPSC NDA & NA Recruitment 2024 Overview

Union Public Service Commission ( UPSC )
UPSC National Defence Academy & NA First Examination 2025
WWW.JOBALERT360.IN
Application Fee
1. SC / ST :- NIL
2. General / OBC :- Rs. 100/-
3. All Category Female:- NIL
4. Payment Mode :- Through debit card /credit card / internet banking etc.
Important Dates
1. Starting Date of Application :- 11-12-2024
2. Last Date of Application & Payment of Fee :- 31-01-2025 till 06:00 PM
3. Last Date of Application Correction :- 01 to 07 January 2025
4. NDA- । Exam Date :- 13-04-2025
5. NDA 2 Exam Date :- 14-09-2025
Age Limit
1. Age Between 02-07-2006 to 01-07-2009
2. Age Relaxation is Applicable as per rules.
Vacancy Details
Post Name Wing Name Total Post
National Defence Academy ( NDA ) Male/Female 1. Army

2. Navy

3. Airforce
1. 208

2. 42

3. 120
Naval Academy ( NA ) Only for Male 4. 10+2 Cadet Entry 4. 36

UPSC NDA & NA Recruitment 2024 Education Qualification

UPSC NDA & NA Recruitment 2024 Notification के तहत NDA व NA FIRST में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने के लिए निम्न शैक्षिक योग्यता का पालन करना होगा –

एनडीए आर्मी पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए तथा वायु सेवा, नौसेना व NA First 10+2 कैडेट योजना के लिए आवेदन अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी आवश्यक है।

UPSC NDA Apply Online 2025 Age Limit

जो उम्मीदवार NDA 1 व NDA 2 Exam 2025 भारती में आवेदन करने के लिए यह सुनिश्चित कर लें की वह एनडीए 2025 की आयु सीमा को पूरा करते हैं

NDA 1 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि आयु सीमा 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009 के मध्य होनी चाहिए।

NDA 2 के लिए अभ्यर्थियों कि आयु सीमा 2 जनवरी 2007 से 1 जनवरी 2010 के मध्य होनी चाहिए।

NDA & NA Exam 2025 Selection Process

UPSC NDA NA Recruitment 2024-25 भर्ती में रोजगार प्राप्त करने के लिए निम्न चरणों को पास करके ही इसमें चयनित हो सकते हैं

लिखित परीक्षा :- सबसे पहले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसके अंतर्गत वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आएंगे जो की हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होंगे, यह लिखित परीक्षा अधिकतम 900 अंको की होगी इसके लिए 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा।

SSB Interview :- द्वितीय चरण में अभ्यर्थी का एसएसबी इंटरव्यू लिया जाएगा जो कि दो चरणों के माध्यम से होता है प्रथम स्टेज में अधिकारी बुद्धिमत्ता रेटिंग परीक्षण ( OIRT ) चित्र बौद्ध वर्णन परीक्षण ( PP &DT ) है। तथा द्वितीय स्टेज में साक्षात्कार ,समूह परीक्षण अधिकारी कार्य, मनोविज्ञान परीक्षण और सम्मेलन आदि सम्मिलित हैं। SSB Interview अधिकतम 900 अंकों का होता है।

How To Apply Online For UPSC NDA & NA Recruitment 2024-25

UPSC NDA & NA Recruitment 2024-25 के 406 पदों पर भारती के लिए आवेदन कैसे करें इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है –

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. National Defence Academy and Na 1 Examination 2025 पर क्लिक करके अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर जाएं।
  3. अपनी वैद्य जानकारी भरें और OTR रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  4. इसके पश्चात अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके अपना आवेदन पत्र सही जानकारी के साथ भरें।
  5. UPSC NDA Exam 2025 के निर्देशन में दिए गए आवश्यक दस्तावेज स्कैन के माध्यम से अपलोड करें।
  6. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके भविष्य के लिए आवेदन पत्र के प्रति निकाल ले।

UPSC NDA & NA Recruitment 2024-25 Syllabus & Exam Pattern

UPSC National Defence Academy and Naval Academy में भर्ती होने के लिए सबसे इस परीक्षा का पाठ्यक्रम जिसकी मदद से आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं और इसमें रोजगार प्राप्त कर सकते हैं इस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है ।

UPSC NDA & NA Recruitment 2024 Syllabus PDF Download: – Click Here

UPSC NDA & NA Recruitment 2024 Exam Pattern PDF Download :- Click Here

UPSC NDA NA Syllabus and Exam Pattern
Subject Duration Maximum Marks
अंक शास्त्र 2 घंटे 30 मिनट 300
सामान्य योग्यता परीक्षण 2 घंटे 30 मिनट 600
Total marks 900
SSB Interview 900

Another Important Link

UPSC NDA NA Recruitment 2025 Official Website – Click Here

Detailed Notification – Click Here

Apply Online and Registration – Click Here

क्या एनडीए 2025 रजिस्ट्रेशन ओपन है?

हां , NDA 2025 भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए कुल 406 रिक्त पदों पर आवेदन जारी किए गए हैं।

क्या 10 वीं पास एनडीए के लिए आवेदन कर सकता है?

दसवीं पास अभ्यर्थी यूपीएससी एनडीए परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्हें 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

क्या एनडीए के लिए गणित अनिवार्य है?

नहीं एनडीए के अंतर्गत आने वाले सभी शाखाओं के लिए गणित विषय अनिवार्य नहीं है इसके अंतर्गत आने वाले कुछ शाखा के लिए गणित विषय अनिवार्य है।

How many vacancies are in NDA 2025?

एनडीए परीक्षा 2025 के लिए 406 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अंतर्गत निम्न शाखाओं पर आवेदन किए जाएंगे – आर्मी , नेवी, वायुसेना व 10+2 कैडेट योजना आदि।

Leave a Comment